प्रशासन ने मानी जनहित कार्यों की महत्त्वत्ता गोविंद श्रीवास का तुड़वाया अनशन

आप की रही महत्वपूर्ण भूमिका
सिवनी। गांधी वार्ड ईदगाह के पास नाला और क्रांकीट सड़क निर्माण की मांगों को लेकर गाँधी वार्ड के मोहल्ले वासियों के साथ समाजसेवी गोविंद श्रीवास विगत 7 दिनों से  आमरण अनशन पर बैठे थे किन्तु कुंभकरण की नींद में नगर पालिका प्रशासन  सोया हुआ था  जैसे ही आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका घेराव की रणनीति बनाई चैतन्य होकर नगरपालिका के अधिकारी  संतोष तिवारी  ने  अपने आला अधिकारियों के मार्गदर्शन व दिशानिर्देशों पर समस्त मांगों के कार्यों को क्रियान्वित करने का लिखित आश्वासन के साथ आज अनशनरत  गोविंद श्रीवास को गंगा जल व मोहल्ले वासियों को मिठाई बांटकर अनशन तुड़वाया।इस मौके पर मोहल्ले के नागरिकों  शफीक खान,राजू ,सलीम,अनीश,मतीन,मुन्ना,गुलजार,बाबू भाई,हमीद, अजीज,शहीद ,राजा,रफीक,अफ़रोज़, दीपक धुर्वे,शीला यादव,शहजादी बेगम,नसीमा,पार्वती,हिवारे, उजमा परवीन निशा रानी साहू,शमी खान रंजीता शिववंशी सहित सैकड़ों नागरिक गण व आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी राजेश पटेल,जिला उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह सनोडिया उपस्थित रहे  नगर पालिका प्रशासन व ठेकेदार ने 15 फरवरी तक  मोहल्ले की सड़क  नाले का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लिखित आश्वासन दिया है जिसके बाद मोहल्ले वासियों की सहमति से गोबिंद श्रीवास आमरण अनशन तोड़ने सहमत हुए ।

नगर पालिका प्रशासन व ठेकेदार से उक्त कार्यों को  गुणवत्ता के साथ करवाने की अपेक्षा मोहल्ले वासी सहित आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि रखते है।

राजकुमार ठाकुर संवाददाता सिवनी मध्य प्रदेश से