कांग्रेसी नेता पुत्र के समर्थन में बरगी थाने का घेराव, पुलिस ने सभाला मोर्चा

 


जबलपुर। विगत दिवस बरगी टोल प्लाजा में मारपीट करने एवं तोड़फोड़ करने के मुख्य 3 आरोपी को बरगी पुलिस ने गिरफ्तार किया एवं अन्य आरोपियों की छानबीन पुलिस कर रही है बरगी थाने में विगत 30 दिसंबर की रात आरोपियों से मिलने स्थानीय कांग्रेसी नेता बालकृष्ण अग्रवाल के पुत्र राहुल अग्रवाल अपने मित्रों के साथ पहुंचे एवं खाना पीना देना एवं गर्म कपड़े रजाई गद्दे आदि देने पर ड्यूटी में तैनात ईएसआई ब्रह्मा जी एवं स्टाफ के साथ कहासुनी हो गई राहुल अग्रवाल ने आरोप लगाए हैं कि ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी ने उनके साथ मारपीट की एवं गाली गलौज की जिसके विरोध में सुबह कांग्रेसी नेता बालकृष्ण अग्रवाल के समर्थन में बरगी एवं आसपास के समर्थकों ने थाने का घेराव कर दिया एवं पूरे ग्राम में विशाल समूह एकत्र कर रैली निकाली एवं पुलिस के विरोध में नारे लगाए एवं थाने का घेराव किया सब मुख्य मांग ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को लाइन अटैच करने पर अड़े रहे बरगी पुलिस ने बताया कि बरगी टोल प्लाजा मैं मारपीट एवं तोड़फोड़ करने के आरोपी संदीप माली संदीप मिश्रा आकाश पटेल इन्हें गिरफ्तार किया गया एवं इनके समर्थन में कांग्रेसी नेता पुत्र रात में खाना एवं गद्दा पल्ली रजाई लेकर पहुंचे प्रोटोकॉल के तहत थाने में किसी भी प्रकार की बाहर की चीज लाना अलाउड नहीं है यह जानकारी जब नेता पुत्र को दी एवं सामग्री अंदर ना ले जाने की बात की तो नेता पुत्र विफर गया और गाली गलौज करने लगा जोकि सारी गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है मामला को गंभीरता से लेते हुए बरगी सीएसपी रवि सिंह चौहान ने मोर्चा संभाला और भारी पुलिस बल तैनात कर भीड़ को काबू में करने की पूरी तैयारी कर ली इसके बाद समस्त जनसमूह के समक्ष प्रशासनिक कार्यवाही की बात करते हुए 3 दिन का समय आरोप लगा रहे पक्ष से लिया और आश्वासन दिया कि अगर स्टाफ का कोई भी कर्मचारी की तरफ से अभद्रता की गई होगी तो उसके ऊपर कार्यवाही होगी इस आश्वासन के बाद कांग्रेसी नेता पुत्र अपने समर्थकों के साथ थाने परिसर से बाहर गए कांग्रेसी नेता पुत्र के समर्थन में बालकृष्ण अग्रवाल महंत दयानंद गिरी शरद सिंह गौर मांगीलाल मरावी राजेश नंदन अग्रवाल राहुल अग्रवाल विशाल अग्रवाल के साथ सैकड़ों समर्थक इस धरना प्रदर्शन एवं घेराव में शामिल रहे ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर