ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यो के घोटालों की शिकायत करना शिकायतकर्ता को पड़ा महंगा
जबलपुर दर्पण ब्यूरो अरविंद कुमार द्विवेदी छतरपुर/लवकुशनगर। जनपद पंचायत गौरिहार की ग्राम पंचायत सिसोलर में सरपंच द्वारा कार्यो के नाम पर किये गए घोटालों की शिकायत करना शिकायतकर्ता को भारी पड़ गया है मामला बीते रोज का है जब रोज की तरह सिसोलर निवासी अरविन्द्र तिवारी नजदीकी गांव पहरा में कियोस्क बैंक संचालित कर शाम को पहरा से घर सिसोलर आ रहा था तभी रास्ते मे ग्राम सरपंच सोमप्रकाश श्रीवास सहित उसके बेटे भगवानदास रूपेंद्र मनोज सहित अन्य लोगो द्वारा उसके साथ मारपीट की गई एवं बैग में रखे करीब 50 हजार रुपये छुड़ाकर ले गए इस घटना में शिकायतकर्ता अरविन्द्र तिवारी का बायां हाथ टूट गया वही इस घटना के बाद पहरा चौकी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 341 323 506 34 के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि फरियादी द्वारा नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी
23 सितम्बर को ग्रामीणों ने जिला सीईओ से की थी शिकायत जांच टीम आज तक गांव नही पहुची
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
बीते 23 सितम्बर को अरविन्द्र तिवारी सहित कई ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हुए घोटाले की शिकायत जिला सीईओ से की थी इसी बात से बौखलाए सरपंच व उसके साथियों ने शिकायतकर्ता के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया जिला सीईओ द्वारा ग्रामीणों की शिकायत को जांच करने आरईएस विभाग के कार्यपालन यंत्री व बीएस यादव व एपीओ मनरेगा अमित खरे की दो सदस्यीय जांच टीम बनाई थी जिला सीईओ ने यह पत्र 12 अक्टूबर को जारी कर दिया था लेकिन 83 दिन बीत जाने के बाद भी पंचायत में हुए घोटालों की जांच करने कोई नही पहुचा ग्रामीणों ने बताया की प्रशासन के नुमाइंदों से उनका विश्वास उठ रहा है
घटना की आशंका को लेकर घटना के पहले शिकायतकर्ता के परिवार के लोगो ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
शिकायतकर्ता द्वारा ग्राम पंचायत की गई शिकायत के बाद उसके परिवार को सरपंच से खतरा बना हुआ था इसलिए शिकायतकर्ता के भाई वीरेंद्र तिवारी ने बीते 4 दिसम्बर को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी की सिसोलर सरपंच सोमप्रकाश श्रीवास व उसके साथियों द्वारा कभी भी घटना को अंजाम दिया जा सकता है इसलिए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए लेकिन पहरा चौकी पुलिस ने कोई ठोस कदम नही उठाया
पुलिस धाराएं बढ़ाने को कहती रही लेकिन नही बढ़ाई
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
पीड़ित ने बताया की पहरा चौकी की पुलिस घटना के बाद कई और धाराए बढ़ाने को कहती रही और आरोपियों को नामजद करने की बात कहती रही लेकिन घटना के नौ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कही बात को पूरा नही किया इस घटना के बाद शिकायतकर्ता व उसका परिवार भय और दहशत में है।